नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेलेंगे। वहीं दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे लेग की शुरुआत 23 जनवरी से होगी और इस घरेलू टूर्नामेंट में शुभमन गिल पंजाब की तरफ से खेलेंगे।
पंजाब का पहला मुकाबला दूसरे लेग में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम के साथ होगा और 23 जनवरी को ये मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। वैसे इस रणजी सीजन के पहले लेग के मुकाबले में पंजाब टीम की कप्तानी मयंक मार्कंडे कर रहे थे, लेकिन गिल के टीम से जुड़ने के बाद इस बात की संभावना है कि वो टीम की कप्तानी करें। हालांकि पंजाब की कमान मयंक के हाथों में रहती है या फिर गिल कप्तानी करते हैं ये देखने वाली बात होगी।
पंजाब का दूसरे लेग में पहला मैच मजबूत कर्नाटक की टीम के साथ होगा और शुभमन गिल के टीम में जुड़ने के बाद वो टीम की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल पहले टेस्ट प्रारूप में भी भारत के लिए ओपन करते थे, लेकिन यशस्वी के आने के बाद वो तीसरे नंबर पर खेलने लगे। कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए गिल के साथ नमनधीर ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। गिल के आने के बाद इस बात की संभावना है कि प्लेइंग इलेवन से जसकरनवीर पाल को बाहर कर दिया जाए क्योंकि उनका फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
पंजाब की तरफ से पुखराज मान तीसरे नंबर पर होंगे जबकि अनमोलप्रीत सिंह चौथे स्थान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज सलिल अरोड़ा पांचवें क्रम पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं जबकि प्रभजोत सिंह छठे नंबर पर होंगे तो वहीं सनवीर सिंह सातवें नंबर पर होंगे। टीम की गेंदबाजी यूनिट में कप्तान मयंक मार्कंडे के साथ सुखदीप बाजवा, गुरनूर बराड़, बलतेज सिंह हो सकते हैं।
कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, नमन धीर, पुखराज मान, अनमोलप्रीत सिंह, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), प्रभजोत सिंह, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे (कप्तान), सुखदीप बाजवा, गुरनूर बराड़, बलतेज सिंह।