नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। विदर्भ ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर मैच के आखिरी दिन 62 रन से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल 2 में मुंबई ने तामिलनाडु को हराया था। फाइनल मुकाबले में 2 बार की चैपिंयन विदर्भ की टीम का सामना घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई से होगा। मुंबई की टीम 41 बार की चैंपियन है। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। विदर्भ की टीम 2017-18 और 2018-19 में चैंपियन बनी थी। 41 बार की चैंपियन मुंबई आखिरी बार 2015-16 में खिताब जीती थी। दोनों टीमों ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और सिर्फ 1-1 मैच हारी हैं। फाइनल मुकाबला 10 मार्च से खेला जाएगा।
यश राठौड़ प्लेयर ऑफ द मैच रहे
विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच सेमीफाइनल की बात करें तो यश राठौड़ प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 141 रन की पारी खेली थी। विदर्भ को 402 रन के स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी। 321 रन के टारगेट के जवाब में मध्य प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 258 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में वह सिर्फ 252 रन बना पाई थी। विदर्भ की टीम 170 रन पर ही पहली पारी में सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में उसने शानदार वापसी की और 402 रन ठोक दिए।
पहली पारी में 82 रनों से पिछड़ने के बाद विदर्भ ने शानदार वापसी की
पहली पारी में 82 रनों से पिछड़ने के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज यश राठौड़ (141) के शानदार शतक की बदौलत मजबूत वापसी की। इसके बाद विदर्भ के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। यश ठाकुर और अक्षय वाखरे ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आदित्य सरवटे और आदित्य ठाकरे ने दो-दो विकेट लिए।
अच्छी शुरुआत करने के बाद चौथे दिन मध्य प्रदेश की पारी बिखर गई
अच्छी शुरुआत करने के बाद चौथे दिन मध्य प्रदेश की पारी बिखर गई। यश दुबे के 94 रन और हर्ष गवली 67 रन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने मध्य प्रदेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिय था, लेकिन एक बार साझेदारी टूटने के बाद मध्य प्रदेश की पारी लड़खड़ा गई। वेंकटेश अय्यर और सारांश जैन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर सका, जिससे विदर्भ के गेंदबाजों को परेशानी हो। उमेश यादव के अलावा मेजबान टीम के सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए।
भारत में आखिरी दो दिनों में 300 से अधिक रन का पीछा करना कभी आसान नहीं होता
मध्य प्रदेश को पहली पारी में 82 रन की ठोस बढ़त गंवाने का मलाल होगा, जो हिमांशु मंत्री के शानदार शतक (265 गेंदों पर 126 रन) के दम पर बनी थी। ओपनर बल्लेबाज के अलावा मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अवेश खान ने 49 रन देकर 4 विकेट लिए। पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद विदर्भ अपनी दूसरी पारी में घबराया नहीं। 300 से ऊपर का टारगेट सेट किया। भारत में आखिरी दो दिनों में 300 से अधिक रन का पीछा करना कभी आसान नहीं होता है।