पंजाब की पहली पारी 293 पर सिमटी, कुलदीप ने 5, आवेश ने 4 विकेट लिए, स्टंप्स तक मप्र ने 2 विकेट पर 184 रन जोड़े
इंदौर। रजत पाटीदार (63*) के अर्धशतक और कप्तान नमन ओझा (46*) की संयमपूर्ण पारी की बदौलत मेजबान मध्यप्रदेश ने पंजाब के विरुद्ध यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट एलीट गु्रप-बी के मुकाबले में बुधवार को 76 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बुधवार को पंजाब की पहली पारी 84.4 ओवर में 293 रनों पर सिमट गई। मध्यप्रदेश की ओर से कुलदीप सेन ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। तेज गेंदबाज आवेश खान ने चार विकेट लिए। ईश्वर पांडे एक विकेट लेने में कामयाब रहे। अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान मध्यप्रदेश की शुरुआत अच्छी रही। आर्यमन बिरला और मोहनिश मिश्रा ने संयमपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 67 रन तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। मप्र को पहला झटका आर्यमन बिरला (31) के रूप में लगा। उनका विकेट सरन ने लिया। आर्यमन ने अपनी पारी के दौरान 92 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके जमाए। इसके बाद मोहनिश मिश्रा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 34 रन के निजी स्कोर पर मयंक की गेंद पर बोल्ड हो गए। उस समय मप्र का स्कोर 79 रन था। इसके बाद क्रीज पर आए रजत पाटीदार और नमन ओझा ने पंजाब के गेंदबाजों का सामना करते हुए आसानी से रन बटोरना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने 48.6 ओवर में मप्र का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया। इस बीच रजत ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दिन का खेल समाप्त होने तक मप्र ने दो विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए। स्टंप्स के समय तक नौ चौके जमाकर रजत पाटीदार 63 रन और कप्तान नमन ओझा दो चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। पंजाब की ओर से सरन और मयंक को एक-एक सफलताएं मिली। इससे पूर्व बुधवार को सुबह के सत्र में पंजाब ने 4 विकेट पर 253 रन से आगे खेलना शुरू किया। मंगलवार को क्रीज पर नाबाद शतक जमाकर डटे हुए जीवनजोत अपने स्कोर में मात्र एक रन जोड़कर 124 रन के निजी स्कोर पर आवेश खान का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी जुझारू पारी में 15 चौके जमाए। उनका साथ दे रहे अभिषेक शर्मा ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने एक छोर काफी देर तक संभाले रखा, लेकिन दूसरे सिरे से विकेट गिरते गए। अभिषेक शर्मा का विकेट कुलदीप सेन के खाते में गया।