22.1 C
New Delhi
Monday, January 20, 2025

Ranji Trophy: रोहित, विराट, बुमराह, पंत, जडेजा और राहुल, आखिरी बार कब रणजी ट्रॉफी में खेले थे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में हार का आकलन करने के कुछ दिन बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को 10 दिशा-निर्देश भेजे हैं। इन दिशा-निर्देशों में चयन के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इन दिशा-निर्देशों के आने के कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे।

यदि ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत 7 साल बाद रणजी ट्रॉफी के किसी मुकाबले में हिस्सा लेंगे। पंत के अलावा यदि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी यदि उपलब्ध हुए तो वे भी वर्षों बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। इस लेख में हम जानेंगे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल ने आखिरी बार कब रणजी ट्रॉफी में खेला था और उनका प्रदर्शन कैसा रहा था।

रोहित शर्मा: रोहित शर्मा ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2015 में मुंबई के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। वह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था। उस मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 113 रन बनाये थे। रोहित की पारी की मदद से मुंबई ने पहली पारी में 610 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी 137 रन की पारी खेली थी, जबकि चार अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये थे।

जवाब में उत्तर प्रदेश का एक समय स्कोर 6 विकेट पर 416 रन था, लेकिन अगले 24 रन के भीतर उसने अपने शेष सभी विकेट गंवा दिया और टीम 440 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई 3 अंक हासिल करने में सफल रहा था।

विराट कोहली: विराट कोहली को आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेले एक दशक से भी ज्यादा हो चुका है। उन्होंने आखिरी बार 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उस मैच के लिए दिल्ली की टीम में गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा और आशीष नेहरा जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। वहीं, उत्तर प्रदेश ने मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार जैसे नामों के साथ मैच खेला था।

दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 235 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में, यूपी ने 403 रन बनाए। दिल्ली ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। उसने 322 रन बनाये। वीरेंद्र सहवाग ने शतक लगाया, लेकिन यूपी ने 39.2 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। उस मैच में विराट ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 43 रन बनाये थे। दोनों पारियों में भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी।

ऋषभ पंत: ऋषभ पंत ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच इंदौर में दिल्ली के लिए विदर्भ के खिलाफ खेला था। ऋषभ पंत ने 2017/18 रणजी ट्रॉफी संस्करण के दिल्ली के लिए सात मैच में हिस्सा लिया था। विदर्भ के खिलाफ फाइनल में टीम की अगुआई करना भी शामिल है। हालांकि, वह दोनों पारियों में क्रमशः 21 और 32 रन ही बना पाये थे, लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे पांच कैच पकड़े थे। फाइनल में विदर्भ के सामने दिल्ली की टीम टिक नहीं पाई। विदर्भ ने उसी साल अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था।

रविंद्र जडेजा: रविंद्र जडेजा ने अपना आखिरी रणजी मैच 2023 में चेन्नई में सौराष्ट्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ खेला था। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए तब रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में हिस्सा लिया था। घुटने की सर्जरी के बाद पांच महीनों में यह उनका पहला क्रिकेट मैच था।

रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 15 और 25 रन बनाए थे। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 48 रन देकर एक और दूसरी पारी में 53 रन देकर 7 विकेट लिए। खास यह था कि उन्होंने दोनों ही पारियों में 41.1 ओवर ही गेंदबाजी की। वह मैच सौराष्ट्र 59 रन से हार गया था।

जसप्रीत बुमराह: जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2017 के लिए झारखंड के खिलाफ खेला था। गुजरात ने उस सीजन रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। गुजरात को फाइनल तक पहुंचाने में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सात मैच में 24 विकेट लिए थे। झारखंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान जसप्रीत बुमराह ने 29 रन देकर 6 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी की वजह से झारखंड की टीम 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की सीमित ओवर टीम में चुने जाने के कारण जसप्रीत बुमराह मुंबई के खिलाफ फाइनल में नहीं खेल पाये थे।

केएल राहुल: केएल राहुल ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2020 में कर्नाटक के लिए बंगाल के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला था। वह उस सीजन का सेमीफाइनल मैच था। भारतीय ओपनर ने पहली पारी में 26 रन बनाये थे और कर्नाटक की टीम महज 122 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर थे। बंगाल ने वह मैच 174 रन से जीता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles