22.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

Ranji Trophy: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा तार-तार, सुरक्षित नहीं खिलाड़ी, फील्डिंग के दौरान घटी घटना

नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली मैदान दिल्ली और रेलवे के बीच मैच खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच के दौरान खिलाड़ी शायद सुरक्षित नहीं हैं। इस मैच के तीसरे दिन जब दिल्ली की टीम फील्डिंग कर रही थी उस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से मिलने के लिए 3 व्यक्ति जबरन मैदान में घुस आए। इन तीन व्यक्तियों में से 2 नाबालिग थे और एक ने विराट कोहली के पैर भी छुए। इस तरह की घटना के सामने आने के बाद अरुण जेटली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

सुरक्षा घेरा तोड़कर पहुंचे फैंस

इस मैच के तीसरे दिन यानी शनिवार को खेल के पहले सेशन के दौरान 3 क्रिकेट फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गए। ये घटना तीसरे दिन दूसरी पारी के दौरान 18वें ओवर में घटी जब दिल्ली की टीम फील्डिंग कर रही थी। इस दौरान 3 फैंस गौतम गंभीर स्टैंड से निकलकर अचानक विराट कोहली की तरफ दौड़ पड़े। इनमें से एक ने कोहली के पैर छुए, इसके बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया और मैदान से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि इसमें दो बच्चे थे और एक की उम्र 18 साल से ज्यादा थी।

आपको बता दें कि विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कोहली को घरेलू मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है और इस मैच के पहले दिन भी एक क्रिकेट फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस आया था। पहले दिन भी वो व्यक्ति कोहली के पैर छूने में कामयाब रहा। वैसे इस मैच के दौरान दूसरी बार इस तरह की घटना घटी जो कहीं से भी सही नहीं है। इसके बड़े खिलाड़ी के साथ अगर इस तरह की घटना दो-दो बार होती है तो इससे सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है।

इस मैच में पहले और दूसरे दिन भारी भीड़ जुटी थी, लेकिन दूसरे दिन विराट कोहली जैसे ही आउट हुए वैसे ही पूरा मैदान लगभग खाली हो गया। वहीं खेल के तीसरे दिन उतनी भीड़ मैदान पर नहीं थी, शायद क्रिकेट फैंस कोहली की बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी पारी में विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान फिर से भारी भीड़ मैदान पर नजर आ सकती है। इस मैच की पहली पारी में कोहली ने निराश किया था और फिर 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles