37.1 C
New Delhi
Monday, May 19, 2025

Ranji Trophy: शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव डक पर हुए आउट, इस गेंदबाज का शिकार बने धुरंधर

नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ मैच खेल रही है। इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर 383 रन बनाकर पहली पारी में आउट हो गई। इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस टीम ने अपने शुरुआती 6 विकेट पहली पारी में 118 रन पर ही गंवा दिए।

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी नहीं चल पाए

मुंबई की तरफ से पहली पारी में ओपनर आयुष महात्रे ने 9 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर आए सिद्धेश लाड ने 35 रन बनाए। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में नहीं चला और वो 24 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी नहीं चल पाए और दोनों खिलाड़ी मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

पहली पारी में कप्तान रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को विदर्भ के गेंदबाज पार्थ रेखाडे ने आउट किया। पार्थ ने रहाणे को जहां क्लीन बोल्ड कर दिया तो वहीं सूर्यकुमार और शिवम दुबे को पार्थ ने पहली पारी में कैच आउट करवाकर अपनी टीम को राहत पहुंचाने का काम किया। इनके अलावा शम्स मुलानी भी कुछ खास पहली पारी में नहीं कर पाए और वो भी 5 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए।

इससे पहले पहली पारी में विदर्भ की टीम ने ओपनर ध्रुव शौरी के 74 रन जबकि दानिश मालेवकर के 79 रन तो वहीं यश राठौड़ के 54 रन की पारी के दम पर 383 रन बनाए थे। कप्तान करुण नायर ने भी टीम के लिए 45 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में मुंबई के लिए शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी की और 11.5 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि शम्स मुलानी और रायस्टर डायस को 2-2 तो वहीं शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles