नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2025 में गुरुवार को महाराष्ट्र का सामना बरोड़ा से है। इस मैच में महाराष्ट्र की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। टीम के बल्लेबाज और उप-कप्तान अंकित बावने को सस्पेंड कर दिया गया है और उनपर एक मैच का बैन लगा है। बरोड़ा के खिलाफ मैच से पहले टीम को इस बारे में जानकारी दी गई थी।
रणजी ट्रॉफी के ब्रेक से पहले मुंबई का आखिरी मैच सर्विसेज के खिलाफ था। मैच के दौरान सर्विसेज के बाएं बाएं हाथ के स्पिनर अमित शुक्ला की गेंद पर अंकित बावने ने शॉट खेला और वह शुभम रोहिल्ला को कैच दे बैठे। अंकित बावने को जब आउट दिया गया तो महाराष्ट्र के बल्लेबाज ने फैसला मानने से इनकार कर दिया। उन्हें यकीन था कि गेंद कैच पूरा होने से पहले उछली थी।
बावने के बाद डीआरएस का विकल्प नहीं था। बावने ने पवेलियन जाने से इनकार कर दिया और मैच 15 मिनट तक रुक गया था। मैच रेफरी अमित शर्मा और महाराष्ट्र के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के हस्तक्षेप के बाद खेल फिर से शुरू हुआ। इसे लेकर मैच के बाद काफी विवाद हुआ था। बावने पर अंपायर्स की बात न मानने के कारण एक मैच का बैन लगा है। गायकवाड़ उस समय इंडिया एक के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बावने के आउट होने के रीप्ले का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘एक लाइव मैच में इसे आउट कैसे दे दिया गया। इस कैच के लिए अपील करना भी शर्म की बात है। यह बहुत निराशाजनक है।’
महाराष्ट्र के कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने घटना की आलोचना की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों पर जुर्माना और फटकार लगाई जाती है, लेकिन अंपायरों के उचित मूल्यांकन के बारे में क्या कहा जाए? क्यों वही गलती करने वाले अंपायर लगातार अंपायरिंग करते रहते हैं और खेल बिगाड़ते रहते हैं? जब इस तरह की गलतियां होती हैं, तो गुस्सा जायज है।’ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे दौर के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हुए हैं, जबकि नगालैंड और गोवा सोविमा में प्लेट ग्रुप फाइनल में आमने-सामने होंगे। इसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी घरेलू सर्किट में वापसी करेंगे।