नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी पारी में मुंबई के खिलाफ विदर्भ की टीम ने यश राठौड़ की शतकीय पारी के दम पर 292 रन बनाए। 292 रन के साथ इस मैच में विदर्भ की कुल बढ़त 405 रन की हो गई और अब मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए 406 रन की जरूरत है जो आसान नहीं दिखता है। मुंबई की तरफ से दूसरी पारी में शम्स मुलानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए जबकि तनुष कोटियान ने 3 विकेट चटकाए।
इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर इस टीम ने पहली पारी में 383 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने पहली पारी में 270 का स्कोर विदर्भ के खिलाफ खड़ा किया और विदर्भ को पहली पारी में 113 रन की बढ़त मिली। इसके बाद विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में 292 रन बनाए और इस टीम की कुल बढ़त अब 405 रन की हो गई है। रहाणे को सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के लिए अब 406 रन बनाने हैं।
मुंबई के खिलाफ विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में 292 रन बनाए। दूसरी पारी में विदर्भ के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज यश राठौड़ ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को संभालने का काम किया। यश ने दूसरी पारी में 11 चौकों की मदद से 151 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 252 गेंदों का सामना किया। दूसरी पारी में इस टीम के कप्तान व विकेटकीपर अक्षय वाडेकर ने 52 रन की अच्छी पारी खेली जबकि करुण नायर ने सिर्फ 6 रन बनाए।
दूसरी पारी में विदर्भ के खिलाफ मुंबई के स्पिनर शम्स मुलानी की गेंदबाजी बेहतरीन रही और उन्होंने 44 ओवर में 85 रन देकर 6 विकेट झटक लिए जबकि तेज गेंदबाज तनुष कोटियान ने दूसरी पारी में 81 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं शार्दुल ठाकुर को एक सफलता मिली। इस मैच की पहली पारी में मुंबई के लिए ओपनर बल्लेबाज आकाश आनंद ने 106 रन की पारी खेली थी जबकि कप्तान राहणे ने पहली पारी में 18 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पहली पारी में डक पर आउट हो गए थे जबकि शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 37 रन बनाए थे।