10.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

ICC की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर, महिला क्रिकेट टीम उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक और नया मुकाम हासिल किया

नई दिल्ली: भारतीय ​महिला क्रिकेट टीम उपकप्तान और स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मैच में मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान रहा। इस बीच स्मृति मंधाना ने आईसीसी की ओर से जारी की गई वनडे रैंकिंग में दो स्थानों की लंबी छलांग मारी है और अब वे टॉप 3 में शुमार हो गई हैं।

आईसीसी की ओर से आज महिला खिलाड़ियों की वनडे रैंकिंग जारी की गई है। इसमें इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाज साइवर-ब्रंट पहले स्थान पर पहुंचने में कामयाब हो गई हैं। इससे पहले वे दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब एक स्थान की छलांग लेकर नंबर एक हो गई हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 772 की है। वहीं पहले नंबर एक पर काबिज श्रीलंका की ​बल्लेबाज चमारी अटापट्टू अब दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। भारत की स्मृति मंधाना दो स्थान की छलांग लगाकर नंबर तीन पर आ गई हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 715 की है। वे इससे पहले नंबर एक भी रह चुकी हैं, लेकिन इस बीच नीचे चली गई थी। उनकी आलटाइम हाई रैंकिंग की बात की जाए तो वो 799 की रही है, जो अब 715 की है।

टी20 रैंकिंग में भी टॉप 5 में हैं शामिल
इतना ही नहीं स्मृति मंधाना आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी टॉप 5 में शामिल हैं। हालांकि इस बीच टी20 की रैंकिंग में उनका स्थान नहीं बदला है, वे 715 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में स्मृति मंधाना ने 127 बॉल का सामना करते हुए 117 रन बनाए थे। इस मैच में मंधाना के बल्ले से एक छक्का और 12 चौके आए।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे। यानी साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 266 रन बनाने थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 122 रन ही बना सकी और केवल 37.4 ओवर में ही आउट हो गई। मैच को भारत ने 143 रनों के भारी अंतर से अपने नाम किया था। सीरीज के दो मैच बाकी हैं, जिनमें स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी पर जरूर नजर रहने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles