भोपाल। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली गई प्रथम जिला रैंकिंग टे टे स्पर्धा में वीआन,हर्षित,ख़ुशी,रितेश ने अपने अपने वर्गों में उत्कृष्ट प्रदरशन कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण विकास खराडकर,सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया ।उक्त अवसर पर जिला सचिव साबिर अली आयोजन सचिव विवेकानंद ,मुख्य निर्णायक सुनील धर्माधिकारी उपस्थित थे । इस मौके पर विकास खराडकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेल का महत्व बताते हुए आगे बड़कर खेलों में भाग लेने की सलाह दी गई ।
आज खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबलों के नतीजे इस प्रकार हैं:~आयु वर्ग (१३) बालक में वीआन ने सूर्यांश को ३-२ से आयु वर्ग(१५) में हर्षित ने वीआन को ३-२ से आयु वर्ग(१७) में हर्षित ने सूर्यांश को ३-० से (१९ में हर्षित ने आरव को ३-२ से ख़ुशी ने गर्ल्स में सर्वज्ञा को ३-० महिला वर्ग में मानसी को ३-० से पुरुष वर्ग के संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में रितेश धाकड ने शिवम् सोलंकी को ३-२ से पराजित किया ।
अंत में बँटी ने अथितियो का आभार प्रकट किया ।