27.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

राधारमण नोडल क्रिकेट में एलएनसीटी ने किया जीत से आगाज

भोपाल। यश बहुगुणा के 47 व सात्विक के 36 रनों की समझदारी भरी पारी ने रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में आईईएस के खिलाफ खेले गए पहले लीग मुकाबले में जीतकर अपनी विजयी शुरूआत की।

आज से आरंभ हुए राज्य स्तरीय राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट में आईईएस की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। एलएनसीटी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 158 रन बनाये। टीम के लिए यश बहुगुणा के 47 तथा सात्विक के 36 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईईएस की टीम 19.3 ओवरों में 133 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस प्रकार एलएनसीटी ने यह मुकाबला 24 रनों के अंतर से जीत लिया। एलएनसीटी के पुष्पेन्द्र को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकिट लिए ।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हार-जीत से परे केवल खेल भावना से अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।

कल के मुकाबले
भाभा VS एनआरआई
मिलेनियम VS स्कोप काॅलेज

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles