भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रही राज्यस्तरीय विहान स्पोर्ट्स मीट में आज शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस,बैडमिंटन व आर्म्स रेसलिंग के फाइनल मुकाबले खेले गए । कैरम बॉयज सिंगल्स में सलीम खान विजेता बने तो वहीं जफर जावेद रनर अप रहे। गर्ल्स सिंगल्स में मनीषा सिंह विजेता रहीं वहीं कोमल सोनी रनर अप रहीं।
यह भी देखें – वर्ल्ड समर गेम्स आबुधाबी में भोपाल के कोच मुकेश मिश्रा का चयन
कैरम डबल्स गौतम कांत व आलोक बाडिया की जोड़ी ने अपने नाम किया। जाहिद अनवर व रिजवान अहमद इस प्रतियोगिता के रनरअप रहे। शतरंज में दिग्विजय सिंह विजेता रहे जबकि कार्तिकेय मिश्रा उप विजेता बने। टेबल टेनिस का खिताब सरताज आलम के नाम रहा तो हिमांशु मौर्या रनर अप रहे। बैडमिंटन बॉयज सिंगल्स की जीत का ताज सूरज कुमार को मिला जबकि गर्ल्स सिंगल्स मनीषा बोरदले को । सूरज कुमार और ऐश्वर्य की जोड़ी बैडमिंटन डबल्स की विजेता रही। बॉयज आर्म रेसलिंग में फरहान आलम विजेता रहे जबकि विशाल कुमार उप विजेता बने । वहीं गर्ल्स आर्म्स रेसलिंग में शिपाली विश्वकर्मा विजेता रही और प्रियांशु तिवारी उपविजेता रही .राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी विजेताओं को बधाई दी है।