नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को एसए20 के मुकाबले में इतिहास रच दिया। राशिद खान अब टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद खान ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया।
ड्वेन ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट हासिल किए थे। मंगलवार से पहले राशिद के नाम 630 विकेट थे। उन्होंने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर मैच मैच में दुनिथ वेलेज को आउट करके ब्रावो की बराबरी की। इसके बाद दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। कार्तिक 31 रन बनाकर डेवाल्ड ब्रेविस को कैच थमा बैठे। राशिद खान 461 मैचों में 633 विकेट झटक चुके हैं।
सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- राशिद खान (अफगानिस्तान) – 633 विकेट
- ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631 विकेट
- सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 574 विकेट
- इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 531 विकेट
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 492 विकेट