40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

राशिद खान की टेस्ट टीम में हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ अफगानिस्तान की टेस्ट टीम का ऐलान

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में होने वाली दो मैचों कीे टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 18 सदस्यीय अफगानिस्तान टीम की घोषणा की। इस सीरीज के जरिए टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान क्रिकेट के लंबे प्रारूप में वापसी करेंगे जो 3 साल से ज्यादा वक्त से टेस्ट नहीं खेल रहे थे। अफगानिस्तान की इस टीम में पहली बार युवा ओपनर सेदिकुल्लाह अटल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इमर्जिंग एशिया कप में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अटल ने हाल ही में टी20 और वनडे में डेब्यू किया था।

राशिद खान की टेस्ट टीम में हुई वापसी

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। वहीं इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 2 जनवरी से शुरू होगा। अफगानिस्तान की इस टेस्ट टीम में कुल सात अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिनमें ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद मलिक जैसे नाम भी शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज रियाज हसन जिन्होंने अब तक 7 वनडे खेले हैं उन्हें भी इस टीम में जगह दी गई है।

ये तीनों खिलाड़ी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे, जो ग्रेटर नोएडा में होने वाला था, लेकिन लगातार बारिश के कारण ये मैच रद्द हो गया। इसकी वजह से इनमें से कोई भी खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाया था। इस टीम में जहीर शहजाद, इस्मत आलम और बशीर अहमद अफगान जैसे नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। जहीर बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्होंने घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इस्मत आलम एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अहमद शाह अब्दाली प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में 723 रन बनाए और 12 विकेट लिए। वही, बशीर अहमद अफगान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 17.36 की औसत से 30 विकेट लिए हैं।

जिम्बाब्वे में टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), इकराम अलिखाइल (विकेटकीपर), अफसर जजई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर , जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान, फरीद अहमद मलिक।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles