नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में यह समय टेस्ट का समय है। ज्यादातर टीम इस समय टेस्ट फॉर्मेट के मैच खेल रही हैं। 26 जनवरी से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत होगी। भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान के अलावा जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीमें भी 26 दिसंबर से टेस्ट मैच खेलेंगी। इस बीच एक स्टार खिलाड़ी ने चैरिटी इवेंट के कारण यह मैच खेलने का फैसला किया है।
राशिद खान नहीं खेलेंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान हैं। क्रिकबज की खबर के मुताबिक 26 साल का यह खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नजर नहीं आएगा। राशिद को एक चैरिटी इवेंट में शामिल होना है। वह बुलवायो में दो जनवरी से होने वाले टेस्ट के लिए टीम से जुड़ जाएंगे।
राशिद खान ने 3 साल से नहीं खेला टेस्ट मैच
राशिद खान ने 2021 मार्च के बाद से कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। कभी इंजरी तो कभी रेस्ट मिलने के कारण टीम से बाहर थे। राशिद बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेले। उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर जाहिर शहजाद, और बशीर अहमद को मौका मिला। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है।
राशिद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। राशिद ने 3 मैचों में 9 विकेट हासिल किए। वहीं वनडे सीरीज में भी यह खिलाड़ी अहम साबित हुआ था। उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3 विकेट चटकाए थे। राशिद के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 5 ही खेले हैं। इन 5 मैचों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं। वहीं 111 वनडे मैच में फिरकी गेंदबाज ने 198 बल्लेबाजों को निशाना बनाया है। वहीं 96 टी-20 मैच में उन्होंने 161 विकेट झटके हैं।