28.1 C
New Delhi
Wednesday, February 26, 2025

रवि बिश्नोई बने T20I में नंबर वन गेंदबाज, राशिद खान को पछाड़कर हासिल की बादशाहत

नई दिल्ली
टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल कर डाला है। उन्होंने बुधवार को जारी आईसीसी टी20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में बादशाहत हासिल कर ली है। बिश्नोई ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच हैं। बिश्नोई के खाते में फिलहाल 699 अंक हैं। राशिद 692 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि 23 वर्षीय बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के बाद रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने कंगारुों के खिलाफ पांच मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

बिश्नोई ने फरवरी 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले हैं और 34 शिकार किए हैं। बिश्नोई के नंबर वन बनने के बाद वनिंदु हसरंगा (679), आदिल रशीद (679), महेश थीक्षणा (677) को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल 16 पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 6 विकेट अपनी झोली में डाली। टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में सिर्फ बिश्नोई हैं।

वहीं, टी20 बल्लेबाजों की रैकिंग की बात करें तो युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 16 स्थान की छलांग लगाई है। उनके 581 अंक हो गए और वह 19वें स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 138 रन बटोरे। उनके साथ ऋतुराज गायकवाड़ सातवें नंबर पर हैं। उनके 688 अंक हैं। गायकवाड़ ने सीरीज में 223 रन जुटाए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सूर्यकुमार यादव (855) टॉप पर बरकरार हैं। सूर्या की कप्तानी में  भारत ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से 4-1 से सीरीज जीती और उनके बल्ले से 144 रन निकले। उनके बाद रैकिंग में मोहम्मद रिजवान (787 अंक) हैं, एडेन मार्क्रम (756) और बाबर आजम (734) हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles