17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

रवि शास्त्री ने कहा जब तुम भारत आओ तो यह मत कहना

25 जुलाई। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की संभवत: कड़ी सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन के लिए मुश्किल परिस्थितियों का बहाना नहीं बनाएगी. रिपोर्टों से  कहा गया था कि भारतीय टीम प्रबंधन एसेक्स काउंटी ग्राउंड की पिच और आउटफील्ड को लेकर खुश नहीं था, जहां एकमात्र अभ्यास मैच चार के बजाए तीन दिन का कर दिया गया और इसका कारण गर्मी को बताया गया.उधर,

शास्त्री ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि उनकी टीम बहाने नहीं बनाती. शास्त्री ने आज संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘मेरा सिद्धांत साफ है – आपके देश में मैं सवाल नहीं करता और मेरे देश में आप सवाल नहीं करना. मैंने (मैदानकर्मियों से) कहा कि घास रहने दो और कुछ भी हटाओ नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘इस दौरे में आप किसी भी समय भारतीय टीम को पिच या परिस्थितियों लेकर बहाना बनाते हुए नहीं देखोगे. हम जहां भी जाते हैं वहां अपने प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हैं और हम विश्व में विदेशी दौरे पर सबसे अच्छा व्यवहार करने वाली टीम बनना चाहते हैं. यह भारतीय टीम शिकायत करने वाली आखिरी टीम होगी, इसलिए मैं इसे साफ तौर पर स्पष्ट करना चाहता हूं.’

शास्त्री ने यहां की पिच के बारे में कहा, ‘इस (पिच) पर अच्छी घास है. मैदानकर्मियों ने कहा कि क्या हम चाहते हैं कि इससे घास हटाई जाए, मैंने कहा, कतई नहीं. यह आपका एकाधिकार है. आप विकेट तैयार करते हो और हम खेलते हैं, इसलिए जब आप हमारे देश आओगे तो आप (पिचों को लेकर) कोई सवाल नहीं कर सकते.’उन्होंने कहा कि जहां तक मैच को तीन दिन करने का सवाल है, तो उसका क्रिकेटिया कारण भीषण गर्मी है तथा टीम एक अगस्त से बर्मिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले बेहतर तैयारी चाहती है.

 

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles