कानपुर। भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्चिन सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि भारत व न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हासिल की। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अश्चिन का 200वां शिकार बने। विलियमसन से पहले अश्चिन पारी में तीन विकेट पहले ही ले चुके थे। उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है। अश्विन ने इस मुकाम तक पहुंचने में केवल 37 टेस्ट लिए, उनसे पहले हरभजन सिंह ने सबसे कम 46 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे। अश्विन की यह उपलब्धि डेनिस लिली, वकार युनुस और डेल स्टेन से भी बेहतर हैं जिन्होंने क्रमश 38, 38 और 39वें टेस्ट में यह कारनामा किया। अश्चिन पूरी दुनिया में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्लेयर ग्रिमेट ने सिर्फ 36 टेस्ट में ही 200 विकेट हासिल किए थे।