नई दिल्ली: लोकप्रिय भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज (18 दिसंबर 2024) को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। इस टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय स्पिनर ने रिटायरमेंट की जानकारी दी। तमिलनाडु के इस चैंपियन ने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है और देश में अनिल कुम्बले के बाद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर हैं। हम आपको बता रहे हैं आर. अश्विन की नेट वर्थ,इनकम, फीस, प्रॉपर्टी और कार कलेक्शन के बारे में
रविचंद्रन अश्विन की नेट वर्थ
Sportskeeda की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ करीब 132 करोड़ रुपये है। उनकी अकूत दौलत में सबसे ज्यादा योगदान क्रिकेट करियर का है। इनमें इंटरनेशनल और नेशनल मैच के साथ-साथ आईपीएल से मिलने वाली इनकम शामिल है। इसके अलावा अश्विन के पास कई बड़े ब्रैंड्स की विज्ञापन डील भी हैं जिनके उन्हें तगड़ी कमाई होती है।
BCCI से मिलने वाली सैलरी
साल 2022-23 में BCCI ने अश्विन को ग्रेड A वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा था। इस कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें 5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती थी।
IPL से होने वाली कमाई
आर. अश्विन के आईपीएल सफर की शुरुआत 2008 में हुई लेकिन साल 2010 में अपनी अनोखी ‘कैरम बॉल’ से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने खरीद लिया। अश्विन को 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा और वह टीम के कप्तान बने। साल 2024 में हुई आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में लिया। अब 2025 में होने वाले आईपीएल सीजन के लिए उन्हें एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने करीदा है। उनके लिए CSK ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
चेन्नई में आलीशान घर
जानकारी के मुताबिक, सफल क्रिकेट करियर और कमाई के चलते ही अश्विन ने साल 2021 में चेन्नई में एक आलीशान बंगला खरीदा था। उनके इस घर की वैल्यू करीब 9 करोड़ रुपये है। इस घर में वह अपनी पत्नी प्रीति अश्विन और दो बेटियों के साथ रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, अश्विन ने कई रियल-एस्टेट प्रोजेक्ट में करीब 26 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। अश्विन को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास 6 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक रॉल्स-रॉयस कार है। इसके अलावा 93 लाख रुपये वाली Audi Q7 भी उनके कार कलेक्शन में शामिल है।
विज्ञापन और ब्रैंड एसोसिएशन
मैदान में हिट रहने वाले आर. अश्विन ने मैदान के बाहर भी अपना जलवा कायम रखा और यही वजह है कि ब्रैंड एंडोर्समेंट से उनकी खूब इनकम हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक विज्ञापन के लिए करीब 4.5 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वह कई नामी कंपनियों जैस Zoomcar, Moov, Myntra, Manna Health, Bombay Shaving Company, Airstocrat Bags, Colgate, Coca-Cola और Oppo शामिल हैं।