नई दिल्ली: श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नहीं चुना गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद रविंद्र जडेजा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका चयन न होने पर सवाल होने लगा था कि कहीं उनका करियर तो नहीं समाप्त हो गया? भारत के श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि आगे खूब टेस्ट क्रिकेट होना है, ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज में नहीं चुना गया। अगरकर ने यह भी कहा कि टीम घोषित करते वक्त ही साफ कर देना चाहिए था कि वह ड्रॉप नहीं हुए हैं, बल्कि आराम दिया गया है।
अगरकर ने कहा, ” अक्षर और जड्डू दोनों को 3 मैचों की सीरीज के लिए लेना व्यर्थ होता। उन्होंने (जडेजा) विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें बिल्कुल भी ड्रॉप नहीं किया गया। अगर हम उन्हें लेते तो उनमें से कोई भी हर मैच नहीं खेल पाता। एक बड़ा टेस्ट सीजन आने वाला है। मुझे लगता है कि शायद हमें टीम की घोषणा करते समय ही यह स्पष्ट कर देना चाहिए था। वह अभी भी फॉर्मेट का हिस्सा हैं। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।” रविंद्र जडेजा ने अपना आखिरी वनडे 19 नवंबर 2023 को खेला था।
यह मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इस मैच में उन्होंने 9 रन बनाए थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 11 मैच की 11 पारी में 4.25 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए थे। 5 पारियों में 40 की औसत से 120 रन बनाए थे। नाबाद 39 उनका सर्वोच्च स्कोर था। रविंद्र जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो 197 मैच की 132 पारी में 32.42 की औसत और 85.06 की स्ट्राइक रेट से 2756 रन बनाए। उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े। 87 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 189 पारी में 36.07 की औसत और 4.88 की इकॉनमी से 220 विकेट लिए। 33 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट है।