40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

रायुडू का शतक, हैदराबाद को हराकर चेन्नई प्लेऑफ में

पुणे। अंबाती रायुडू की नाबाद शतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल 2018 के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। इसी के साथ धौनी की टीम ने इस सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। रायडू का यह आईपीएल का पहला शतक है। इसके अलावा, चेन्नई की जीत में शेन वॉटसन (57) की अर्धशतकीय पारी ने भी अहम भूमिका निभाई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 रनों पर नाबाद रहे।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वॉटसन और अंबाती ने चेन्नई के लिए शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी की मेहनत पर पानी फेरते हुए हैदराबाद के दिए 18० रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। लेकिन चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी रायुडू और वॉटसन ने लाजवाब खेल दिखाते हुए शानदार 134 रनों की पार्टनरशिप के साथ ही हैदराबाद के हाथों से मैच छीन लिया।
इससे पहले शिखर धवन (79) और केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को आईपीएल में खेले जा रहे 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इस पारी में धवन ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और तीन छक्कों के साथ इस सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
इसके अलावा, कप्तान केन विलियमसन ने इस सीजन का सातवां अर्धशतक लगाया। विलियमसन ने 39 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए। टीम के लिए दीपक हुड्डा (21) और शाकिब अल-हसन (8) नाबाद रहे। चेन्नई के लिए इस पारी में शादूर्ल ठाकुर ने दो विकेट लिए, वहीं दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक सफलता मिली।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles