नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 52वां मैच बेंगलुरु एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजर जहां शीर्ष-दो में जगह बनाने पर है, वहीं प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अब सम्मान के लिए खेल रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर है। उसका अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उसने 10 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं और 8 हारे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार फॉर्म में है। उसने 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वह IPL 2025 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद वह अपनी लय बनाये रखना और शीर्ष 4 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
IPL 2025, आरसीबी बनाम सीएसके मैच लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
- आईपीएल मैच नंबर 52: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स। दिनांक: 02 मई 2025
- मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
- टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
- मैच स्थल: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु।
- कहां देखें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
- टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। - ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच को JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
IPL 2025, आरसीबी बनाम सीएसके तथ्य
- एमएस धोनी ने आईपीएल में 38.53 के औसत और 137.81 के स्ट्राइक रेट से 5394 रन बनाये हैं। उनका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 40.6 का औसत है। उनके आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे अधिक 894 रन हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 13 आईपीएल मैच में एमएस धोनी का औसत 81.5 और स्ट्राइक-रेट 181.11 का रहा है।
- जितेश शर्मा उन 5 भारतीयों में से एक हैं, जिनका स्ट्राइक-रेट 150 से ज्यादा (कम से कम 100 टी20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाज ही शामिल) है। इस सूची में अन्य भारतीय सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा हैं।
- चेन्नई सुपर किंग्स का स्पिन के खिलाफ सबसे कम स्ट्राइक रेट (121) है। इस आईपीएल में इस तरह की गेंदबाजी के कारण उसने सबसे ज्यादा विकेट (31) खोये हैं। पावरप्ले में उनका रन रेट (7.91) भी इस सीजन किसी भी दूसरी टीम के मुकाबले सबसे कम है।
- टिम डेविड तीन टी20 पारियों में नूर अहमद के सामने दो बार आउट हुए हैं। नूर अहमद के खिलाफ टिम डेविड का औसत सिर्फ 4 रन का है। नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में मिडिल ओवर्स (7 से 16) में सबसे 13 अधिक विकेट लिए हैं।
- विराट कोहली 8 पारियों में सिर्फ दो बार स्पिन के सामने आउट हुए हैं। इस आईपीएल में स्पिन के खिलाफ उनका औसत 109.5 का है।