नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रविवार की शाम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है, जहां दोनों टीमें गुजरात टाइटंस को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगी। दोनों टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन DC ने बेंगलुरु में खेले गए पिछले मुकाबले में RCB के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर बढ़त बना रखी है। सभी की निगाहें दिल्ली के अपने लाडले विराट कोहली पर टिकी होंगी, जिन्होंने इस मैदान पर 10 मैचों में प्रभावशाली आंकड़े दर्ज किए हैं। यह मैच न केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जंग होगी, बल्कि कोहली और केएल राहुल जैसे सितारों के बीच एक रोमांचक टक्कर का भी प्रदर्शन होगा।
आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम डीसी मैच लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
- आईपीएल मैच नंबर 46: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स। दिनांक: 27 अप्रैल 2025
- मैच शुरू होने का समयः भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
- टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
- मैच स्थल: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
- कहां देखें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
- टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
- ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।