29.6 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

RCB vs GT: 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस से, हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

नई दिल्ली : IPL 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। ये मुकाबला RCB के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है। बेंगलुरु ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही में उन्हें जीत मिली है।आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराकर आईपीएल के 18वें सीजन की शानदार शुरुआत की है।

गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनके लिए यह सीजन वैसा नहीं रहा है जैसी उम्मीद की जा रही थी। गुजरात टाइटंस ने सीजन का पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, वहां उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात दी थी। ऐसे में अब दोनों टीमों की कोशिश यही रहेगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर अपने विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखे।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात वहां RCB का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल के इतिहास में पांच बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से RCB ने 3 मैच जीते हैं, जबकि दो मुकाबलों में GT ने बाजी मारी है। पिछले सीजन दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई थी, जहां दोनों मौकों पर RCB को जीत नसीब हुई थी। IPL 2024 में RCB और गुजरात के बीच पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे बेंगलुरु ने 9 विकेट से जीता था। वहीं एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में RCB ने GT को 4 विकेट से मात दी थी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि वो इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles