36.1 C
New Delhi
Monday, May 19, 2025

RCB vs KKR: आरसीबी ने बारिश में मैच धुलने के बाद लिया अहम फैसला

बंगलूरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ उसका मैच बारिश में धुलने के बाद अहम फैसला लिया है। आरसीबी ने बताया है कि वह इस दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा वापस देगी। आरसीबी और केकेआर के बीच शनिवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका और अंत में मुकाबला रद्द करना पड़ा था।

आरसीबी ने दर्शकों को हुई असुविधा के बाद यह फैसला लिया है कि वह इस मैच के लिए टिकट लेने वाले दर्शकों को पूरा पैसा वापस देगी। जिन प्रशंसकों ने ऑनलाइन के जरिये टिकट ली थी उन्हें ऑरिजिनल पेमेंट सोर्स के जरिये 10 कार्य दिवस के अंदर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, ’17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच मैच खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया था, इसलिए सभी वैध टिकट धारक पूर्ण धनवापसी के पात्र हैं। डिजिटल टिकट धारकों को टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल किए गए उनके मूल खाते में 10 कार्य दिवसों के भीतर धनवापसी जारी की जाएगी।’ वहीं, जिन प्रशंसकों ने काउंटर के जरिये टिकट ली थी उन्हें अपनी टिकट लौटानी होगी जिससे उन्हें धनराशि वापस दी जाएगी।

मुकाबला रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए थे। आरसीबी 17 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई थी, जबकि गत चैंपियन केकेआर 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। हालांकि, उसका सफर समाप्त हो गया। वह चौथी टीम है जिसका सफर ग्रुप चरण में थम गया है। वहीं, आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए मजबूत कदम बढ़ा लिए थे। आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अब एक मैच जीतने की जरूरत है।

आरसीबी के प्रशंसक इस मैच में विराट कोहली के सम्मान में टेस्ट जर्सी पहनकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे। कोहली ने हाल ही में टेस्ट करियर को अलविदा कहा था और आरसीबी के प्रशंसकों ने इसी कारण कोहली की 18 नंबर जर्सी पहनकर स्टेडियम में आने का फैसला किया। आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला होना था, लेकिन बारिश के कारण इसमें टॉस भी नहीं हो सका।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles