नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में होगा जहां दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी। वैसे आरसीबी अपने घर में इस सीजन में अब तक खेले दोनों मैच गंवा चुकी है और तीसरे मैच में वो हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।
दोनों टीमों के इस सीजन में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो लगभग बराबरी पर हैं। आरसीबी ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 मैचों में जीत मिली है और इस टीम के 8 अंक हैं। आरसीबी अभी अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि पंजाब ने भी 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 8 अंक के साथ ये टीम चौथे स्थान पर है। हालांकि नेट रन रेट के मामले में आरसीबी पंजाब किंग्स से काफी आगे है। आरसीबी और पंजाब के मैच के दौरान चिन्नास्वामी का पिच कैसा रहेगा साथ ही यहां का मौसम कैसा रहेगा इसके बारे में जानते हैं।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
बेंगलुरू स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। यहां कि छोटी बाउंड्री और सपाट पिच पर लंबे शॉट लगाना आसान होता है जिसकी वजह से यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ स्विंग और सीम मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है फास्ट बॉलर्स के लिए चुनौती बढ़ती चली जाती है। यहां दूसरी पारी में ओस गिरने की उम्मीद है और अगर ऐसा होता है तो गेंद पर ग्रिप बनाना आसान नहीं होता है और इससे गेंद हाथों से फिसलती है। स्पिन गेंदबाजों को ओस की वजह से गेंदबाजी करने में दिक्कत होती है। यही कारण है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
वेदर रिपोर्ट
18 अप्रैल को बेंगलुरु में मौसम गर्म रहेगा और हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है। हल्की बारिश की भी संभावना है, लेकिन पूरे दिन धूप और बादलों का मिश्रण बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है जबकि शाम को यह गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है तो वहीं आर्द्रता 40 फीसदी के आसपास रहेगी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल में अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं जिसमें पंजाब का पलड़ा भारी है। पंजाब ने 33 में से 17 मैच जीते हैं जबकि पंजाब को 16 मैचों मे जीत मिली है। आरसीबी का पंजाब के खिलाफ उच्चतम स्कोर 241 रन रहा है जबकि न्यूनतम स्कोर 84 रन है तो वहीं पंजाब का आरसीबी के खिलाफ उच्च स्कोर 232 रन जबकि निम्न स्कोर 88 रन है।