नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 92 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए और इतिहास रच दिया। कोहली अब इस लीग में तीन टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने दो टीमों के खिलाफ ये कमाल किया है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली ने 92 रन की पारी खेली और इस टीम के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए। कोहली इस लीग में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। अब पंजाब के खिलाफ ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया। कोहली ने वॉर्नर और रोहित को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस लीग में दो टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमोे के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
3- विराट कोहली बनाम सीएसके, डीसी और पीबीकेएस
2- रोहित शर्मा बनाम डीसी और केकेआर
2- डेविड वृर्नर बनाम केकेआर और पीबीकेएस
आईपीएल में विरोधी टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन
1134 रन – वार्नर बनाम पीबीकेएस
1093 रन – वार्नर बनाम केकेआर
105 7 रन – धवन बनाम सीएसके
1051 रन – रोहित बनाम केकेआर
1034 रन – रोहित बनाम डीसी
1030 रन – कोहली बनाम डीसी
1030 रन – कोहली बनाम पीबीकेएस
1006 रन – कोहली बनाम सीएसके
कोहली पंजाब के खिलाफ 92 रन बनाकर आउट हुए और आईपीएल में ये दूसरा मौका था जब वो नाइनटीज पर आउट हो गए। उन्होंने गेल, केएल राहुल और डुप्लेसिस की बराबरी कर ली जो इससे पहले इस लीग में दो बार नाइनटीज पर आउट हो चुके हैं। आईपीएल में नाइनटीज पर सबसे ज्यादा बार डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 90 के दशक में आउट
3 – डेविड वॉर्नर
3 – ग्लेन मैक्सवेल
3 – ऋतुराज गायकवाड़
2 – क्रिस गेल
2 – केएल राहुल
2 – फाफ डु प्लेसिस
2 -विराट कोहली
आईपीएल में सर्वाधिक नाइनटीज का स्कोर
6 – डेविड वार्नर
5- शिखर धवन
5-विराट कोहली
5- केएल राहुल
4 – क्रिस गेल