41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

आरसीसी इंटर हाउस क्रिकेट : जीएस पठानिया हाउस ने जीता खिताब

भोपाल। जीएस पठानिया हाउस ने आरसीसी इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने मंगलवार को फाइनल मुकाबले में इकबाल हाउस को 46 रनों से हराया। अरिफ नगर स्टेडियम में पठानिया हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6/121 रन बनाए। उसकी ओर से अजय ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हर्ष ने तीन विकेट लिए। जवाब में इकबाल हाउस ने 75 रन पर आउट हो गई। नितेश ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। उत्कर्ष ने 11 रन का योगदान दिया। पठानिया हाउस से मनीष, अजय और वनश को दो-दो विकेट मिले। अजय को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। पुरस्कार वितरण स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव रणजी सिलेक्टर बृजेश तोमर, कोच समद दाद और एम गुफरान ने किया।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ
गेंदबाज प्रियांश
बल्लेबाज सक्षम जैन
विकेटकीपर प्रिंस
फील्डर शाश्वत
मैन ऑफ द टूर्नामेंट उत्कर्ष जैन

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles