भोपाल | खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भोपाल के अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला व ताइक्वांडो खिलाड़ी लतिका भंडारी के नाम की सिफारिश अर्जुन अवार्ड के लिए की है। हाल ही में विभाग के अधिकारियों ने केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग को पत्र लिखा है। इसमें इन दोनों खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड प्रदान करने की अनुशंसा की है। हर साल भारत सरकार देश के 15 खिलाड़ियों को इस अवार्ड से नवाजी है। यह अवार्ड 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में स्वयं राष्ट्रपति भेंट करते हैं।