35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Red Ball Cricket: ग्लेमोर्गन और ग्लूस्टरशायर के बीच खेला गया, मैच हो गया टाई, रच गया इतिहास

नई दिल्ली: रेड बॉल मुकाबले का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले नीरस क्रिकेट शैली की बात आती है। हालांकि, हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट भी बहुत रोमांचकारी हुआ है। पांच दिन से पहले ही मैच के नतीजे आने लगे हैं, लेकिन सिर्फ 2 मौकों पर ही मुकाबला टाई हुआ है। दोनों ही मौकों का गवाह ऑस्ट्रेलिया की टीम बनी है। ताजा मामला काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू 2024 के एक मैच का है। चार दिवसीय यह प्रथम श्रेणी मुकाबला (रेड बॉल क्रिकेट) ग्लेमोर्गन और ग्लूस्टरशायर के बीच खेला गया। यह मैच टाई रहा। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल पांच शतक (एक दोहरा शतक) लगाए गए, लेकिन सभी पर पानी फिर गिया, क्योंकि मुकाबले की आखिरी गेंद पर मैच टाई हो गया। मैच के आखिरी ओवर की शुरुआत में ग्लेमोर्गन को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और ग्लूस्टरशायर को जीतने के लिए एक विकेट की जरूरत थी। ग्लेमोर्गन के मेसन क्रेन और जेमी मैकइलरॉय की जोड़ी (10वें विकेट) क्रीज पर थी। ग्लूस्टरशायर के लिए ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) आखिरी ओवर लेकर आए। मेसन क्रेन ने उनकी पांचवीं गेंद पर एक रन लिया। दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया।

आखिरी गेंद पर जेमी मैकइलरॉय को सिर्फ एक रन बनाना था। विकेट के पीछे जेम्स ब्रेसी ने अपने दाएं हाथ का दस्ताना उतार दिया। ब्यू वेबस्टर ने मिडिल स्टम्प पर फुल लेंथ गेंद की। जेमी मैकइलरॉय ने स्टेट ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग मिस कर गए और गेंद विकेट के पीछे हवा में टंग गई, वहां विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी ने बहुत ही शानदार कैच लिया। कैच लेते ही ग्लेमोर्गन की पारी का अंत हो गया और मैच टाई हो गया। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में पिछले 6 साल में यह पहला मैच टाई हुआ है। इस मैच के बाद दोनों टीमों को 11-11 अंक मिले। ग्लेमोर्गन ने इंग्लैंड में खेले गए किसी भी प्रथम श्रेणी मैच में चौथी पारी का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया तथा दुनिया भर में किसी भी स्थान पर खेले गए किसी भी प्रथम श्रेणी मैच का तीसरा सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया।

यह मैच चेल्टेनहैम के कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया। ग्लेमोर्गन के कप्तान सैम नॉर्थईस्ट ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। ग्लूस्टरशायर की पहली पारी 44.4 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हुई। ग्लेमोर्गन की टीम भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 61.1 ओवर में 197 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में ग्लूस्टरशायर की ओर से कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft), माइल्स हैमंड और विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी ने शतक लगाए। कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 184, माइल्स हैमंड ने 121 और जेम्स ब्रेसी ने नाबाद 204 रन की पारी खेली। इन तीनों के शतक की मदद से ग्लूस्टरशायर ने अपनी दूसरी पारी में 116 ओवर में 5 विकेट पर 610 रन के स्कोर पर घोषित कर दी।

ग्लेमोर्गन को जीत के लिए 593 रन का लक्ष्य मिला। ग्लेमोर्गन की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। उसने पहला विकेट 67 रन पर गंवा दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और सैम नॉर्थईस्ट ने शतकीय पारियां खेलीं। मार्नस लाबुशेन ने 119 रन बनाए। सैम ने 187 रन बनाए। टीम का स्कोर जब 137.2 ओवर में 544 रन था तब नॉर्थईस्ट आउट हो गए। बाद के तीन बल्लेबाज 48 रन ही बना पाए और मुकाबला टाई हो गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles