भोपाल। राजधानी के रेड क्लिफ स्कूल के छात्र संस्कार सोनी ने 13वें ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। संस्कार ने फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के करातेबाज को 5-0 से हराया। इससे पहले उन्होंने नई दिल्ली के खिलाड़ी को 5-0 और पश्चिम बंगाल के करातेबाज को 3-2 से पराजित किया। स्कूल के प्रिंसिपल अजय सिंह व कोच कपिल केवल ने बधाई दी।