भोपाल। रेड रोज स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवीं भोपाल ओपन स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता जीत ली। रेड रोज स्कूल लांबा खेड़ा में आयोजित इस प्रतियोगिता में बाल भारती स्कूल दूसरे और संस्कार वैली तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 आयु वर्ग में रेड रोज की दृष्टि गुप्ता बेस्ट फाइटर चुनी गईं। बाल भारती के संस्कार श्रोतिय बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। अंडर-19 आयु वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की संजीवनी शुक्ला और शारदा पब्लिक स्कूल के तेजस मिश्रा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण विधायक रामेश्वर शर्मा और रेड रोज ग्रुप के अध्यक्ष सुमीत पोंडा ने किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ रेड रोज ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हर्षिल पोंडा ने किया।