भोपाल | भोपाल यलो ने भोपाल रेड को 6 विकेट से हराकर रीवा में आयोजित मप्र राज्य स्तरीय अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल रेड ने 165 रन बनाए। प्रभात ने 2, आजम, सुरेश मालवीय, फिरदौस ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में भोपाल यलो ने निर्धारित लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसमें आजम ने 32 रन, ज़ाकिर 26, अलमास 25, अरविन्द वर्मा 21 और रियाज़ ने 19 रनों की पारी खेली। आजम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।