नई दिल्ली: इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया इसके बारे में भी खुलकर बात की। जोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का कप्तान साल 2022 में इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद बनाया गया था। कप्तान बनते ही जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। हालांकि इसके बाद बटलर के लिए चीजें खराब हो रही हैं और इंग्लैंड का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब रहा।
जोस बटलर की कप्तानी इन दिनों आलोचनाओं के घेरे में है और उन्हें हटाने तक की मांग की जा रही है। टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कोच मैथ्यू मॉट को ईसीबी ने बर्खास्त कर दिया था, लेकिन बटलर बच गए और वह कप्तान के पद पर बरकरार हैं। बटलर अब टीम के नए हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ काम करेंगे और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम की अगुआई करेंगे। मैकुलम ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम को पूरी तरह से बदल दिया है और जनवरी में टीम के सभी प्रारूपों के हेड कोच का पद संभालेंगे।
इस वजह से विकेटकीपिंग छोड़ने को तैयार हैं
अपनी बर्खास्तगी से बचने के लिए जोस बटलर सबकुछ करने को तैयार हैं, जिसमें विकेटकीपिंग छोड़ना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम के लिए हर वो काम करने को तैयार हैं जो उनके लिए सबसे अच्छा हो और वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दूसरे खिलाड़ियों को सौंपने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा होता, तो मैं विकेटकीपिंग छोड़कर मिड-ऑफ पर फील्डिंग के लिए तैयार होता और देखता कि यह कैसा लगता है। बैज (ब्रेंडन मैकुलम) चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा काम जो वास्तव में मेरी कप्तानी में मदद करेगा तो मैं इसके लिए तैयार हूं। उन्होने या सारी बातें स्काई स्पोर्ट्स पर कही।
जोस बटलर ने कहा कि जो टीम के हित में होगा मैं वो करूंगा और टीम के लिए भी यही अच्छा होगा कि मैं सबसे अच्छा कप्तान बनूं। अपनी कप्तानी बचाए रखने साथ ही अच्छा कप्तान बनने के लिए अगर मुझे विकेटकीपिंग से पीछे हटना पड़े तो मैं इसके लिए तैयार हूं और ऐसा ही हो। गौरतलब है कि जोस बटलर पिंडली की चोट के कारण हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। यही नहीं चोट की वजह से वो कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।