40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

रिलायंस फॉउंडेशन की फॉउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी एक बार फिर IOC की सदस्य बनी

नई दिल्ली: रिलायंस फॉउंडेशन की फॉउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी एक बार फिर सेइंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की सदस्य बन गई हैं। वह सर्वसम्मति से साल 2016 के बाद दूसरी बार आईओसी की सदस्य चुन ली गई हैं। इस प्रक्रिया के लिए कुल मिलाकर कुल 93 वोट डाले गए और सभी वोट नीता अंबानी के पक्ष में रहे। नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा, ‘मैं आईओसी के सदस्य के रूप में फिर से चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं प्रेसिडेंट बाख और आईओसी में अपने सभी सहयोगियों को मुझ पर विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।’ नीता अंबानी और रियलायंस फाउंडेशन का भारतीय खेलों में काफी अहम योगदान है।

नीता अंबानी के नेतृत्व में ही 40 साल के इंतजार के बाद भारत को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की वार्षिक बैठक की मेजबानी मिली थी। पिछले साल मुंबई में अंबानी परिवार के ही जियो वर्ल्ड सेंटर में इस बैठक का आयोजन हुआ था। नीता अंबानी के नेतृत्व में ही पहली बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंडिया हाउस बनाया गया है। यह इंडिया हाउस भारतीय खिलाड़ियों, समर्थकों व दर्शकों के लिए बनाया गया है।

इंडियन सुपर लीग भारत की फर्स्ट डिविजन फुटबॉल लीग है। यह लीग भारतीय फुटबॉल फेडरेशन और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट लिमिटेड मिलकर आयोजित करती है। एफएसडीएल का फाउंडर भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप ही है। साल 2010 में इस लीग के लिए रिलायंस, एआईएफएफ और आईएमजी के बीच 700 करोड़ रुपए की डील हुई थी। इस लीग की शुरुआत साल 2013 में हुई मौजूदा समय में इसमें 13 टीमें शामिल हैं। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी रिलायंस फाउंडेशन शामिल है। नीता अंबानी और यह ग्रुप मुंबई इंडियंस टीम का मालिक है। यह टीम पांच बार आईएसएल की ट्रॉफी जीत चुकी है और लीग की सबसे कामयाब टीमों में शामिल है।

रिलायंस फाउंडेशन एथलीट स्कॉलरशिप प्रोग्राम की मदद से कई जरूरतमंद एथलीट्स की मदद कर रहा है। इस प्रोग्राम के तहत वह न सिर्फ खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और कोचेज का खर्चा उठाते हैं बल्कि उन्हें ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजते हैं। टोक्यो ब्रॉन्ज मेडलिस्ट निकहत जरीन, एशियन गेम्स मेडलिस्ट किशोर जेना और ज्योति यर्राजी और टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा को इसी प्रोग्राम से मदद मिली है। नीता अंबानी यूं तो देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी हैं जिनकी नेटवर्थ 7.65 लाख करोड़ रुपए है। हालांकि नीता अंबानी की अपनी नेटवर्थ भी बहुत ज्यादा हैं। वह 25 हजार करोड़ रुपए की मालकिन है। नीता धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की भी चेयरपर्सन हैं और वह साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles