26.1 C
New Delhi
Thursday, May 22, 2025

20वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन -चित्तोडग़ढ़ के राजेश अंतिम आठ में

भोपाल। चित्तोडग़ढ़ के राजेश प्रजापति, भोपाल के धीरेन देसाई, सचिन रावत, कार्तिक श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, राहिल खान, शशि शेखर, आरके यदुवंशी, पंकज जैन, साद सिद्दीकी, कृष्णा पांडे और विजय प्रभात शुक्ला ने अपने-अपने मैच जीतकर यहां खेली जा रही 20वीं अखिल भारतीय रिलायंस ट्राफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला वर्ग में जयपुर की कुसुम मीणा, सुचिता गावडे, रत्नप्रिया और सपना तिवारी ने जीत दर्ज की। टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी और संयुक्त खेल संचालक डा. विनोद प्रधान ने किया। रविवार को सभी सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले सुबह 10.30 बजे से खेले जाएंगे।

परिणाम एक नजर में
सपना तिवारी विवि रत्नप्रिया 21-13, 21-10,
रत्न प्रिया विवि वीजी अशोक 21-12, 21-12
सुचिता गवाडे विवि रागिनी चौरसिया 21-18, 21-12
कुसुम मीणा विवि सबा 21-10 21-4
सचिता विवि कुसुम 21-12, 21-6
पुरुष वर्ग
धीरेन देसाई विवि हारुण 21-9, 21-9
आकाश पारेख विवि अनुभव 21-14, 21-7
शशि शेखर विवि सीएस परसाई 21-12, 21-11
राजेश प्रजापति विवि शशि शेखर 21-7, 21-4
सचिन रावत विवि प्रकाश मोटवानी 21-13, 21-11,
राहिल खान विवि साद सिददीकी 21-9, 21-17
प्रवीण मालवीय विवि हरिकेश 21-7, 21-7
मनोज मिश्रा विवि राजेश भट्ट 21-10, 21-15
मनोज मिश्रा विवि सर्जील 21-18, 21-17
आरके यदुवंशी विवि विवेक साध्य 21-6, 21-6
शशि शेखर विवि सत्येंद्र प्रजापति 21-10, 21-16
कृष्णा पांडे विवि मुकेश विश्वकर्मा 10-21, 21-19, 21-15
पंकज जैन विवि रफीक खान 21-14, 21-13,
साद सिद्दीकी विवि पीसी रजक 21-7, 21-14
कृष्णमोहन तिवारी विवि सुधीर 21-13, 21-9
विजय प्रभात शुक्ला विवि कृष्ण मोहन 21-12, 21-16

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles