भोपाल। 20वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल टेनिस प्रतियोगिता चार अक्टूबर से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता टीटी नगर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में होगी। इसमें करीब 62 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन सचिव नवेद इशरत ने बताया कि इसमें महिला/पुरुष एकल, युगल और मिश्रित युगल के मुकाबले होंगे। समिति को करीब 40 लोगों के भाग लेने की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है। इसमें सिर्फ और सिर्फ मीडिया से जुड़े लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। उद्घाटन रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी करेंगे। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण पांच अक्टूबर को होगा। विजेताओं को ट्रॉफी और अाकर्षक उपहार भेंट किए जाएंगे।