भोपाल | भोपाल ने रीवा को 55 रनों से हराकर माधव राव सिंधिया स्मृति इंटर डिवीजन वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भोपाल ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 258 रन बनाए। इसमें अतुल कुशवाह ने 99 और पुनीत दाते ने 64 रनों की पारी खेली। अश्विन दास ने 22 रनों का योगदान दिया। रीवा की ओर से ईश्वर पांडे, योगेश रावत और गौरव पटेल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में रीवा डिवीजन 44.4 ओवर में 203 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से गौरव पटेल ने 38, अार्यमन बिरला ने 34 और अनुराग सिंह ने 35 रन बनाए। अनुपम गुप्ता ने चार विकेट लिए। मयंक जैन को तीन और अरबाज कुरैशी को दो सफलता मिली। दूसरे सेमीफाइनल में ग्वालियर ने उज्जैन को 143 रनों से हराया। ग्वालियर ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 346 रन बनाए। इसमें मुकुल ने 99, वसीम ने 63, आनंद ने 52 तथ्ज्ञा अंशुल ने 55 रन बनाए। जवाब में उज्जैन की टीम 201 रन बना सकी।