भोपाल। आरजीपीवी नोडल शतरंज प्रतियोगिता में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सेम कॉलेज में आयोजित नोडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में संस्था के रोहन राय सिविल ब्रांच तृतीय वर्ष ने अपने सातों राउंड के मैच जीतकर 6.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं, ईसी ब्रांच के प्रथम वर्ष के अमित राय ने सातों राउंड में 6.25 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि दोनों खिलाड़ी राज्य स्तर पर भोपाल नोडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाडिय़ों को एलएनसीटी विश्वविद्यालय के चांसलर जय नारायण चौकसे, एलएनसीटी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे, ओएसडी डॉ अशोक राय, डॉ एके सचान, प्राचार्य डॉ. राकेश मोवार ने बधाई दी।