भोपाल
राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एलएनसीटी कॉलेज भोपाल द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी बैडमिंटन कोर्ट पर आयोजित दो दिवसीय आरजीपीवी स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन खेले गए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंदौर ने भोपाल को 2-0 से, हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता भोपाल ने उज्जैन को 2-0 से, हराकर अपना खिताब कायम रखा।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप, पंकज जैन खेल अधिकारी एलएनसीटी भोपाल, आर के शर्मा खेल अधिकारी टीआईटी, ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड गोरी चिट्टी इंदौर नोडल, पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड रिषिक वर्मा भोपाल को दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले चीप रैफरी अमित कुमार, पवन शर्मा, हर्ष, कृष्णकांत, पटेल, अनुज शर्मा, आरजू, नरेंद्र, लालू सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस स्टेट लेवल बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरजीपीवी विश्वविद्यालय से संबद्ध 7 नोडल के लगभग 80 खिलाड़ियों एवं कोच मैनेजरों ने हिस्सा लिया। जिसमें इंदौर नोडल, जबलपुर नोडल, उज्जैन नोडल, रीवा नोडल, ग्वालियर नोडल, सागर नोडल, भोपाल नोडल, के प्रतिभागी शामिल थे।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित महिला खिलाड़ी श्री वैष्णो विद्यापीठ इंदौर में 20 नवंबर से आयोजित होने वाली बेस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।