भोपाल। मेजबान भोपाल नोडल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आरजीपीवी राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में सागर नोडल पर 2-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। आईईएस कॉलेज के खेल मैदान पर गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भोपाल के लड़के हॉवी रहे। इसमें मेजबानों की ओर से निखिल कटारे और मेलविन साजी ने एक-एक गोल दागे। यहां प्रो. विनोद गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। निखिल कटारे को मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ सीरीज चुने गए। सागर को 2-0 से हराया, निखिल कटारे और मेलविन साजी ने दागे 1-1 गोल