नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की तैयारी जारी है। बीसीसीआई की ओर से अभी तक ऑक्शन और रिटेंशन को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन टीमों ने अपनी अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। पिछले कुछ वक्त में टीमों के हेड कोच को लेकर कई अपडेट आए हैं। रिकी पोंटिंग पिछले कई साल से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन अब वे वहां से अलग हो गए हैं। वे किस टीम के साथ जुड़ेंगे ये अभी पक्का नहीं है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आईपीएल के अगले सीजन में कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स की कोचिंग टीम में शामिल हो सकते हैं। पोंटिंग ने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होकर करीब सात साल तक टीम का साथ दिया। शुरुआत में इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2019, 2020 और 2021 में प्लेऑफ में पहुंची थी। 2020 में दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंची थी। हालांकि इसके बाद टीम एक भी बार खिताब पर कब्जा करने में कामयाब नहीं हो पाई।
पंजाब किंग्स की ओर से अभी तक रिकी पोंटिंग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है डील डन है, लेकिन आधिकारिक ऐलान अब से कुछ ही दिन में होने की संभावना है। दिल्ली कैपिटल्स की ही तरह पंजाब किंग्स की टीम भी अब तक एक भी बार खिताब जीत नहीं पाई है। उसे भी अपने पहले खिताब की तलाश है। देखना होगा कि रिकी पोंटिंग पंजाब के साथ जब जुड़ते हैं तो क्या कुछ नया करते हैं। पोंटिंग ने अभी हाल ही में स्क्वाई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना काम पूरा कर लिया है। लेकिन अगले कुछ हफ्तों में आईपीएल में कुछ अवसर आ सकते हैं, और हम देखेंगे कि क्या होता है। यानी उन्होंने इस बारे में पहले ही हिंट दिया था, जो अब सामने आ रहा है।
इस बीच अभी तक बीसीसीआई की ओर से रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जाता है कि इसी महीने के आखिर में रिटेंशन के नियम आने की उम्मीद है। इसके बाद ही तय होगा कि टीमें अपने कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं। इसके बाद काफी तेज तूफान आएगा, क्योंकि इस बार संभावना है कि कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी अपनी अपनी टीम से रिलीज होने वाले हैं।