नई दिल्ली: पंजाब किंग्स की टीम ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतरी थी। उन्होंने केवल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था। हर टीम अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी चुन सकते थे। इन 8 में से पांच विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से थे। इसका कारण पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी इसका अंदाजा है। उन्होंने इसका कारण भी बताया।
स्काउट्स को दिया श्रेय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, “हमने अपने ग्रुप में कुछ बेहतरीन युवा भारतीय प्रतिभाओं को शामिल किया है, जो बहुत ही रोमांचक है। इसलिए, हमारे स्काउट्स ने बहुत बढ़िया काम किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है कि नीलामी ठीक उसी तरह हो जैसा हम चाहते थे।’
रिकी पोंटिंग ने दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की संख्या को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमारे पास (कुछ ऑस्ट्रेलियाई) हैं और मैं जानता हूं कि इसे लेकर शायद मेरी आलोचना होगी। मुझे लगता है कि हमारे आठ विदेशी खिलाड़ियों में से पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही हैं। लेकिन जब आप उन स्लॉट को देखते हैं जिनकी हमें ज़रूरत थी, तो हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, वे उन भूमिकाओं के लिए पूरी तरह से फिट हैं।’ रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल का किंग्स में वापस आना बहुत बड़ी बात है क्योंकि वे दोनों पहले भी यहां खेल चुके हैं। जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी और जोश इंग्लिस सहित कुछ नए खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में आ रहे हैं। जो हमारे लिए खास है।’
पंजाब किंग्स की टीम के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) – 11 करोड़ रुपए
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 4.20 करोड़ रुपए
जोस इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया) – 2.20 करोड़ रुपए
जेवियर बरनेट (ऑस्ट्रेलिया) – 80 लाख रुपए
एरॉन हार्डी (ऑस्ट्रेलिया)- 1.25 करोड़ रुपए
24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025 के ऑक्शन में शॉ पर अनसोल्ड रहे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके पृथ्वी शॉ ने अफना बेस प्राइस घटाकर 75 लाख रुपये कर दिया था। दिल्ली कैपिल्स के कोच रह चुके पोंटिंग ने इस पर राय दी है।