34.2 C
New Delhi
Friday, May 2, 2025

घुड़सवारी अकादमी के 13 खिलाड़ियों ने जीते 23 पदक

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने गत दिवस दिल्ली केन्ट में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण, 08 रजत और 05 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में अकादमी के 13 घुड़सवारों ने विभिन्न कैटेगरी में 23 पदक अर्जित किए। सर्वाधिक 3 स्वर्ण और 2 रजत राजू सिंह भदौरिया ने जीतकर बेस्ट रायडर का अवार्ड अर्जित किया। राजू सिंह भदौरिया ने चिल्ड्रन गु्रप-2 के शो जम्पिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में एक स्वर्ण, जम्पिंग टाॅप स्कोर में एक स्वर्ण और बेस्ट रायडर अवार्ड के रूप में एक स्वर्ण पदक जीता, जबकि शो जम्पिंग एवं डेªसाज़ के टीम इवेन्ट में एक-एक रजत पदक अर्जित किया। यंग रायडर डेªसाज इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी जावेद खान ने एक स्वर्ण तथा शो जम्पिंग में एक कांस्य पदक प्राप्त किया। जूनियर डेªसाज में परिधि जोशी ने स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह चिल्ड्रन गु्रप-1 के डेªसाज टीम इवेन्ट और शो जम्पिंग एक्यूमलेटर इवेन्ट में एक-एक स्वर्ण पदक तथा शो-जम्पिंग एक्यूमलेटर में एक रजत सहित 3 पदक जीते। प्रणय खरे ने चिल्ड्रन ग्रुप-1 के जम्पिंग एवं डेªसाज इवेन्ट में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। फेडरेशन एक्वेस्टिरियन इंटरनेशनल जम्पिंग केट-सी में प्रणय खरे वल्र्ड रैंकिंग में छटवें स्थान पर है। चिल्ड्रन गु्रप-1 के शो जम्पिंग टीम इवेन्ट में उमर अली ने एक रजत और आदर्श राठौर ने शो-जम्पिंग टीम इवेन्ट में एक कांस्य पदक अर्जित किया।
प्रतियोगिता में अकादमी के चिल्ड्रन गु्रप वन के घुड़सवार अक्षत जोशी ने शो-जम्पिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा एवं टीम स्पर्धा में एक-एक कांस्य पदक जीता। अकादमी के 11 वर्षीय नन्हे खिलाड़ी भोलू परमार ने डेªसाज और जम्पिंग टीम स्पर्धा में एक-एक रजत पदक अर्जित किया। इसी तरह अनुष्का श्रीवास्तव ने भी डेªसाज टीम इवेन्ट में एक रजत पदक जीता। सुदीप्ति हजेला ने डेªसाज टीम इवेन्ट और हैक्स इवेन्ट में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किए। अकादमी के खिलाड़ी आदित्य आशु सिंह ने डेªसाज टीम इवेन्ट में रजत, अर्जुन सिंह ने हेक्स इवेन्ट (चिल्ड्रन गु्रप-2) में एक स्वर्ण तथा कु0 हीरल जोशी ने डेªसाज टीम इवेन्ट में एक कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। उक्त खिलाड़ियों ने अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ के नेतृत्व में जूनियर नेशनल इक्वेस्टियन चैम्पियनशिप में भागीदारी कर पदक अर्जित किए।
पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने दी बधाई
घुड़सवारी अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा 23 पदक जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शाबाशी और बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल सुविधाओं में कोई कमी बाकी नहीं रहने दी जाएगी। आप इसी तरह मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करें। इस मौके पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन भी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles