नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है। 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी और कामयाब टी20 लीग शुरू होगी। मेगा ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमों में काफी बदलाव आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस बार लखनऊ की कप्तानी करते दिखाई देंगे। पंत को सीजन शुरू होने से पहले बड़ी राहत मिली है। उनकी टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में तो नहीं खेल पाए लेकिन आईपीएल में वह जरूर नजर आएंगे।
मिचेल मार्श अपनी कमर की पेरशानी के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। इसी कारण वह घरेलू सीजन में भी नहीं खेल पाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह खिलाड़ी सितंबर 2024 से डिस्क की पेरशानी का सामना कर रहे हैं।
फरवरी की शुरुआत में मार्श अपनी कमर के स्पेशलिस्ट से मिले थे और इसके बाद क्रिकेट से ब्रेक लेकर आराम किया। उन्होंने हाल ही में बल्लेबाजी करना शुरू किया है। उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिएखेलने के लिए ग्रीन सिग्नल तो मिल गया है लेकिन साथ ही एक शर्त भी रखी गई है।
मार्श आईपीएल के इस सीजन में बतौर बल्लेबाज ही खेल पाएंगे। वह 18 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ जाएंगे। इस टीम में कोच की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के ही जस्टिन लैंगर संभालने वाले हैं जो कि लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे। मार्श ने अपना पिछला मैच सात जनवरी को पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेले थे।