भोपाल। साई भोपाल में अभ्यासरत खिलाड़ियों ने दसवीं जूनियर एशियन वुशू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। ब्रुनेई में आयोजित इस प्रतियोगिता में साई की कम एंड प्ले स्कीम के खिलाड़ी ऋषभ ने सांडा इवेंट के 80 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। साथ ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंट के करणजीत शर्मा ने ताइजीकुआन इवेंट में छठवां स्थान हासिल किया। साई भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक राजिंदर सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है।