26.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

भारत से ताल्लुक रखने वाले ऋषि पटेल ने वाइटिलिटी ब्लास्ट में धमाकेदार पारी खेली

नई दिल्ली: भारत से ताल्लुक रखने वाले ऋषि पटेल ने वाइटिलिटी ब्लास्ट में धमाकेदार पारी खेली। नॉर्थम्पटन में खेले गए इस मैच में ऋषि पटेल ने आग बरसाई जिसमें सारी लीसेस्टरशायर टीम झुलस गई। पटेल की पारी के कारण ही लीसेस्टरशायर ने मेजबान टीम के दिए गए 208 रनों के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया।

सलामी बल्लेबाज और सोल बुडिंगर ओपनिंग करने उतरे तो उनके सामने 208 रनों की पहाड़ जैसा लक्ष्य था। सोल केवल 9 बनाकर लौट गए और यहां से ऋषि पटेल ने कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर पारी को संभाला। पटेल के बल्ले से एक से एक बड़े शॉट्स निकल रहे थे और पीटर दूसरे छोर से उनका साथ दे रहे थे।

पटेल ने अपनी इस पारी में 45 गेंदों में 104 रन बनाए। इस पारी में पांच छक्के और 13 चौके शामिल थे। उन्होंने लगभग हर गेंदबाज की कुटाई की। 231.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहा यह खिलाड़ी फ्रेडी हेलड्रिक का शिकार बना जिसने इस मैच में केवल दो ही ओवर डाले। फ्रेडी की गेंद पर पटेल मैथ्यू ब्रेटक्जके को कैच दे बैठे।

पटेल के अलावा टीम की ओर से हैंड्सकॉम्ब ने 43 रन बनाए। बाकी खिलाड़ी 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बावजूद टीम मैच को टाई कराने में कामयाब रहे। इस टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में से उन्होंने चार में जीत हासिल की है वहीं तीन में उन्हें हार मिली। नॉथंपटनशायर के खिलाफ उनका एक मुकाबला टाई हुई। उनके नौ अंक हैं और वह नॉर्थ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है।

पटेल वाइटिलिटी ब्लास्ट में कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले से पहले उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ भी 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं लंकाशायर और डरहम के खिलाफ वह अर्धशतक से चूक गए थे। वह फिलहाल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। पटेल ने 8 पारियों में 48.12 के औसत से 385 रन बनाए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles