भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन दो मुकाबले हुए। इन मुकाबलों की औपचारिक घोषणा राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के डीन एसबी खरे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की।
पहला मुकाबला राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) एवं एलआईएसटी के बीच हुआ। आरआईटीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 19.4 ओवरों में आरआईटीएस ने आल आउट होकर 141 रन बनाए। इस स्कोर में आकिब खान के 35 और अर्जुन सिंह के 25 रनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एलआईएसटी की टीम 17.4 ओवरों में 83 रन बनाकर आल आउट होकर मैच हार गई। आरआईटीएस के अर्जुन सिंह को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 25 रन बनाने के साथ साथ 2 महत्वपूर्ण विकिट भी हासिल किये।
दूसरा मैच बंसल, आनंद नगर और एलएनसीटी के बीच खेला गया।
बंसल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में एलएनसीटी ने 7 विकिट के नुकसान पर 116 रन बनाये। इसमें सौमिल निगम के 35 और वरूण कुमार के 28 रन शामिल थे। बंसल की टीम ने इस लक्ष्य के विरूद्ध 14.2 ओवरों में आल आउट होकर कुल 86 रन बनाये और मैच हार गई। एलएनसीटी के सौमिल निगम को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 35 रनों के साथ साथ 3 विकिट भी लिए।