40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Rntu: इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय( rntu) के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस आयोजन में भोपाल शहर के स्कूल के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट मोंट फोर्ड स्कूल पटेल नगर, दी आइकोनिक स्कूल, जीवीएन दी ग्लोबल स्कूल गोविंदपुरा, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इदगाह हिल, बाल भारती स्कूल निशातपुरा प्रतिभागिता कर रही हैं।

आज टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खिलाड़ी कभी भी हारता नही वह सदैव किसी न किसी रूप में विजयी ही रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी डॉ विकास सक्सेना, स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल, जनसंपर्क अधिकारी विजय प्रताप और राहुल शिंदे सहित सभी स्कूलों के स्पोर्ट्स ऑफिसर भी उपस्थित थे।

आज ब्वाएज ग्रुप में आर्मी पब्लिक स्कूल विरुद्ध सेंट मोड पर स्कूल के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने 24-22 के रोचक मुकाबले में जीत हासिल की आर्मी पब्लिक स्कूल के अमित ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया। वही दूसरा मैच थे आईकॉनिक स्कूल विरुद्ध जीवीएन दी ग्लोबल स्कूल गोविंदपुरा के मध्य खेला गया। जिसमें दी आईकॉनिक स्कूल ने जबरदस्त मैच खेलते हुए 41-26 से जीत हासिल की। दी आईकॉनिक स्कूल के अभिनव शर्मा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया।

 

वही गर्ल्स ग्रुप में सेंट मोंट फोर्ड स्कूल पटेल नगर विरुद्ध सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इदगाह हिल के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 34-25 से जीत हासिल की। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अवनी आचार्या ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया। दिन का गर्ल्स का दूसरा मैच बाल भारती स्कूल निशातपुरा विरुद्ध दी आइकोनिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें दी आइकोनिक स्कूल ने कांटे की टक्कर में 13-12 से जीत हासिल की। दी आइकोनिक स्कूल की अमायरा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles