भोपाल। हमे खेल को एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी की बजाय मुख्य सब्जेक्ट की तरह ही महत्व देने की आवश्यकता है तभी हम अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत के प्रदर्शन को बेहतर कर पाएंगे। खिलाड़ियों को भी खेलों को किसी डिग्री प्रोग्राम की तरह सीरियस होकर उसमें मेहनत करनी चाहिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। क्योंकि जिस प्रकार पढ़ाई कर आप अच्छे पद पर पहुंचते है, उसी प्रकार खेलों में हम अच्छे प्रदर्शन के जरिए भी उच्च पद पर पहुंच सकते हैं। पिछले वर्ष होशंगाबाद के ओलंपिक पदक विजेता टीम के सदस्य विवेक सागर को डीएसपी के पद पर नामंकित किया गया है। यह उद्गार रहे सचिव म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग, सचिव एवं आयुक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव से पी नरहरि के।
वे रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए आरएनटीयू स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड 2023 सेरेमनी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। इस अवसर पर आरएनटीयू के खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड एवं रायसेन के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न खेल के प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, पूर्व ओलंपियन एवं हॉकी खिलाड़ी समीर दाद, भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के हाई परफॉरमेंस कोच एवं अर्जुन अवार्डी यशपाल सोलंकी, आरएनटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह, चीफ कोच एवं तकनीकी सलाहकार राज्य महिला हाकी ग्वालियर परमजीत सिंह, रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने स्वागत वक्तव्य देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हित एवं खेलों के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि हम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजित करने के उद्देश्य के साथ विश्वविद्यालय में इंफ्रा को तैयार कर रहे हैं।
वहीं,रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि विश्वविद्यालय में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं भविष्य में प्रतिभाओं को प्रदान की जाने वाली सम्मान राशि में बढोतरी की जावेगी।आरएनटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह द्वारा आभार वक्तव्य दिया गया एवं खिलाड़ियों को भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत खिलाड़ियों को आरएनटीयू स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया गया जिसमें शंकर पांडे (फेंसिंग), हिमांशी टोकस (जूडो), प्रियांशी प्रजापत (रेसलर), बुशरा खान गौरी (एथलेटिक्स), नंदनी वत्स (जूडो), प्राशू परिहार (हॉकी), मनीषा (स्टीपल चेज), एकता डे (स्टीपल चेंज), मलिका मोर (बॉक्सिंग), जागृति (जूडो), मधु सिंह (ताइक्वांडो), वैशाली रजक (कराते), विनती (बॉक्सिंग), गौरव कुमार यादव (एथलेटिक्स 3000 मी. स्टीपलचेज), श्रुति उनिहाल (जुडो), पर्वतारोही अंजना यादव, रिंकी वर्मा (सैलिंग), मखमल सिंह राजपूत (सैलिंग), आशुतोष तिवारी (बोट पुलिंग) एवं महिला हॉकी टीम शामिल रहे।
कार्यक्रम में इसके अलावा रायसेन जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया जिसमें बेगमगंज की शूटिंग खिलाड़ी प्रगति दुबे, मंडीदीप की हाकी खिलाड़ी रेनू यादव, अमन, पूजा कोरी, सुहानी, ईशा, नेहा, गुजन, अखिल, प्राशू परिहार, सोनिया कुमरे, आरती भलावी एवं आतिफ खान, सांची की वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी दीपा राजपूत, रायसेन के शूटिंग खिलाड़ी याकूब अहमद सिद्दकी, सांची के वाटर स्पोर्ट्स रोइंग खिलाड़ी गंगा लावरिया और जमुना लावरिया, मंडीदीप की वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी देव कन्या, पुलिस ताइक्वांडो क्लब की राष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम मीणा और नीरज मीणा शामिल रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी एवं मुख्य प्रशिक्षक म.प्र. राज्य कुश्ती अकादमी भोपाल के महासिंह, पूर्व ओलंपियन एवं एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट तथा वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम के चयनकर्ता समीर दाद, अर्जुन अवार्डी एवं हाई परफार्मेंस कोच भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल म.प्र. के यशपाल सोलंकी, लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड, एवं मुख्य प्रशिक्षक, मध्यप्रदेश राज्य महिला ह़ॉकी अकादमी, ग्वालियर, म.प्र. के परमजीत सिंह, मुख्य प्रशिक्षक, म.प्र. राज्य एथलेटिक्स अकादमी, भोपाल के एसके प्रसाद, मुख्य प्रशिक्षक, म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी, भोपाल के रोशनलाल, मुख्य प्रशिक्षक, म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी, भोपाल, म.प्र के भूपेंद्र सिंह, प्रशिक्षक, म.प्र. राज्य ताईक्वांडो अकादमी, भोपाल, म.प्र. के अर्जुन सिंह रावत, प्रशिक्षक, म.प्र. राज्य कराते अकादमी, भोपाल म.प्र. के पलाश समरधिया, खेलो इंडिया स्माल सेंटर हॉकी मंडीदीप के प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर शामिल रहे।